contaminated food: धोबहां थाना क्षेत्र के कराड़ी गांव में सोमवार को एक शादी समारोह में पुड़ी व पनीर का सब्जी खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक बारातियों की तबीयत बिगड़ गई।
- हाइलाइट्स: contaminated food
- पुड़ी एवं पनीर का सब्जी खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक बारातियों की तबीयत बिगड़ी
- धोबहा थाना क्षेत्र के कडारी गांव में सोमवार की देर रात घटी घटना
आरा: जिले के धोबहां थाना क्षेत्र के कराड़ी गांव में सोमवार को एक शादी समारोह में पुडी व पनीर का सब्जी खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक बारातियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त एवं पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद बराती एवं सराती द्वारा सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
पढ़ें : तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत…
जानकारी के अनुसार पीड़ित लोगों में पटना जिले के पंडरक थाना क्षेत्र के लेवाद गांव निवासी राधा कुमारी, धीरज कुमार, राज किरण, अभियांश कुमार, उसी जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव निवासी महेश भगत, कौशल कुमार, सुदर्शन भगत, सोना कुमार पांडेय, परसा बाजार थाना क्षेत्र के अपुरा गांव निवासी अखिलेश भगत, कुरा नवादा गांव निवासी रामप्रीत प्रसाद, चिरौर गांव निवासी सुदर्शन पाल, सिपारा गांव निवासी सुमित कुमार, राम लखन प्रसाद, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भगवानगंज गांव निवासी कन्हैया प्रसाद, श्रीनगर गांव निवासी नरेश प्रसाद, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार, भगवानगंज थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी जगदीश भगत, बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी विकाश कुमार एवं नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो गांव निवासी ब्यूटीशियन प्रतीक्षा कुमारी शामिल है।
पढ़ें : खाना खाने के महज आधे घंटे बाद युवक के मुंह एवं
इधर, पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती टोला पुनाइचक निवासी नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हीं के गांव से कन्हैया लाल के बेटे सतीश कुमार की बारात धोबहा थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव निवासी राम विनय पाल घर आई थी। सभी बारात मे आए थे। शादी समारोह में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी ने खाना खाया। खाने में पुड़ी, पनीर की सब्जी, रसमलाई, पुलाव एवं अन्य पकवान बने थे।
पढ़ें : विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत
खाना खाने के कुछ देर बाद से ही उनके पेट में दर्द, उल्टी एवं दस्त होने लगा। सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि सभी लोगों की बारात में खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त होने लगा और तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और सभी लोगों की स्थिति नियंत्रण में है।