खबरे आपकी आरा : कारीसाथ और आरा स्टेशन के बीच (Karisath Ara Station) डाउन लाइन पर शुक्रवार की सुबह चलती ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही। मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मसाढ़ गांव निवासी मदन सिंह थे। वह पूर्व में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। सूचना मिलने पर रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह ट्रेन से आरा गये थे। सुबह जब वह वापस पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहे थे। तभी आरा और कारीसाथ स्टेशन के बीच वह अचानक चलती ट्रेन से गिर पड़े। इससे उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उनके परिवार में पत्नी रीना देवी, पुत्र गौरव, सौरव और बेटी शालू कुमारी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी रीना देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Karisath Ara Station – Middle-aged person falls from a moving train
पढ़े :- नकल तैयार करने को लेकर परीक्षार्थी हुए थे लेट, अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा
पढ़े :- गोल्डन कार्ड बनाने के बाद 5 लाख तक का होगा नि:शुल्क इलाज