Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsशहर में अपराध की साजिश करते हथियार के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

शहर में अपराध की साजिश करते हथियार के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला (Karman Tola Ara) स्थित एक घर से पकड़े गये बदमाश

दो आधुनिक पिस्टल, छह गोली, मैगजीन, चाकू और फाइटर बरामद

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला (Karman Tola Ara) में छापेमारी कर पुलिस ने हथियार के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो आधुनिक पिस्टल, छह मैगजीन, छह गोली, दो चाकू, और दो फाइटर बरामद किये गये हैं।

सभी बदमाश चांदी थाना क्षेत्र गांवों के रहने वाले, किराये के मकान में रहते थे आरा

शहर में अपराध की साजिश करते हथियार के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पकड़े गये बदमाशों में चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अमन कुमार, मठियापुर निवासी रजनीश कुमार, जलपुरा तापा के अंकित कुमार, रंजित कुमार, जोकटा के बिट्‌टू कुमार और सलेमपुर गांव निवासी युवराज कुमार हैं। सभी को करमन टोला (Karman Tola Ara) स्थित किराये के एक मकान से अपराध की साजिश बनाते पकड़ा गया है।

पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर अपराध व हथियार के बारे में ले रही जानकारी

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि करमन टोला (Karman Tola Ara) स्थित एक मकान में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हैं। उसके बाद एसपी के निर्देश पर नवादा थाना व डीआईयू के अफसरों की एक टीम बनायी गयी। टीम ने घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, गोली व मैगजीन बरामद किये गये। पुलिस सभी से हथियार और अपराध के बारे में पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सभी के खिलाफ नवादा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय,बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज नियमावली में फिर किया बदलाव

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular