Kaushik Dularpur – आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव की घटना
आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर Kaushik Dularpur गांव में सोमवार की शाम करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी। बेटी के लिये खाना लेकर जा रही महिला को करंट की चपेट में आ गयी। इलाज के लिए अस्पताल लाये जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृत महिला कौशिक दुलारपुर गांव निवासी स्व. सचिदानंद यादव की 48 वर्षीया पत्नी फुलपतिया कुंअर है। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
Mother going to farm with food for daughter in Ara dies due to electrocution
- टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से गयी जान
घटना के संबंध में बेटे सुनील कुमार के अनुसार उसकी बहन नेहा खेत में काम कर रही थी। उसके लिये मां सोमवार की दोपहर खाना लेकर खेत में जा रही थी। इस दौरान टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा टाउन थाना को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे के बाद में उसके घर में कोहराम मचा है। मां के वियोग में बेटा-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृत महिला को पुत्र धर्मेंद्र, सुनील और तीन पुत्री पूजा, नेहा व सुलेखा है।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया
शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप