Kharouni-मैन ऑफ द मैच मनीष यादव,मैन ऑफ द सीरीज पंकज,बेस्ट प्लेयर अवार्ड सुड्डु सिंह को
खबरे आपकी जितेन्द्र कुमार बिहिया प्रखंड के खरौनी (Kharouni) गांव में शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र भोजपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत शारीरिक दक्षता दिवस के अवसर पर वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। केन्द्र के इकोनॉमी महिला मंडल द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल मैच बिलौटी बनाम आरा के बीच खेला गया जिसमें बिलौटी की टीम विजयी हुई।
दूसरा सेमीफाइनल मैच खरौनी बनाम मखदूमपुर के बीच खेला गया जिसमें खरौनी की टीम विजयी हुई। सेमीफाइनल की विजेता बिलौटी व खरौनी की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें रोमांचक संघर्ष में खरौनी की टीम ने बिलौटी की टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष यादव को तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पंकज को तथा बेस्ट प्लेयर अवार्ड सुड्डु सिंह को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बिहिया चौरास्ता के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम में आयोजन कमिटी की अध्यक्ष रानी राज, कोषाध्यक्ष मोहिनी कुमारी, कार्यक्रम प्रभारी रिजवान खान, राजवर्धन ओझा, मीतू सिंह, डब्लू सिंह, जेपी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Kharouni defeated Billouti in the final of Volleyball
Republic Day – फैंसी क्रिकेट मैच एवं हार्स शो का होगा आयोजन
Barmeshwar mukhiya-क्लू देने वालों को दस लाख का इनाम-चिपकाया गया पोस्टर