Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटकोईलवर यूथ क्लब क्रिकेट कमिटी का चुनाव सम्पन्न

कोईलवर यूथ क्लब क्रिकेट कमिटी का चुनाव सम्पन्न

Koelwar Cricket यूथ क्लब कमेटी में पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ

कोईलवर/भोजपुर : Koelwar Cricket यूथ क्रिकेट क्लब टीम कमेटी , कोईलवर का चुनाव आज कोईलवर स्थित अतिथि गार्डेन में किया गया. क्लब के संस्थापक गोपाल सिंह ने सभी नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि इन पदाधिकारियों के योगदान से यह क्लब सफलता के नित नये कीर्तिमान स्थापित करेगा. उन्होंने आगे कहा कि विगत अट्ठारह वर्षों से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता न होने के कारण यह क्लब निष्क्रिय हो गया था.

कोईलवर क्रिकेट क्लब की स्थापना सन 1982 में हुई थी. इस क्लब के संस्थापक श्री सिंह ने संस्था के अनुशासन को इसकी ताकत बताया. Koelwar Cricket कमेटी में निम्न पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ. अध्यक्ष यादवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव प्रशांत कुमार, सयुक्त सचिव कुणाल सिंह सोलंकी, रविकांत राय, हैदर अली खां, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, संयुक्त कोषाध्यक्ष जुबैर अख्तर, चयनकर्ता राकेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार, प्रभारी मीडिया सेल आमोद कुमार, प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह को चुना गया. मौके पर काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular