Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsविद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन झुलसे,...

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन झुलसे, पिता की मौत

Koilwar Pachaina Bazaar – जख्मी पुत्रों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के (Koilwar Pachaina Bazaar) कोईलवर थाना क्षेत्र का पचैना बाजार गांव में बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। जबकि पिता को बचाने के दौरान उनके दो पुत्र भी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार मृतक पचैना बाजार गांव (Koilwar Pachaina Bazaar) निवासी रामबली कुशवाहा का 47 वर्षीय पुत्र हंसराज महतो है। जबकि जख्मियों में मृतक के पुत्र मोनू कुमार एवं अमित कुमार है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह तीनों पिता-पुत्र खेत में कृषि कार्य को लेकर गए थे। जहां पहले से बिजली का तार टूटकर रास्ते मे गिरा पड़ा था। इसी दौरान हंसराज महतो विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। पिता को बचाने के दौरान दोनों पुत्र भी झुलस गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही हंसराज महतो ने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि झुलसे पुत्रों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी कलावती देवी, दो पुत्र अमित कुमार, मोनू कुमार एवं एक पुत्री लालमुनी कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर Koilwar Pachaina Bazaar में हाहाकार मच गया है। मृतक की पत्नी कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular