Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकृष्णगढ़ थाना के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में मां-बेटा सहित...

कृष्णगढ़ थाना के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में मां-बेटा सहित तीन जख्मी

Krishnagadh Bike Accident-जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/आरा: Krishnagadh Bike Accident भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक बाइक पर सवार धोबहां ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी चंद्रावती देवी एवं उसका पुत्र सुरेंद्र पासवान है। वही दूसरे बाइक सवार जख्मी बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही गांव निवासी राम राजेश पासवान है।

Krishnagadh Bike accident
Krishnagadh Bike accident

बताया जाता है कि जख्मी राम राजेश पासवान बक्सर जिले के ब्रह्मपुर गांव से दवा लेकर वापस गांव आ रहे थे। जबकि दूसरे बाइक पर सवार चंद्रावती देवी अपने पुत्र सुरेंद्र पासवान के साथ कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के इटहना ब्रह्म से पूजा कर वापस घर लौट रहे थी। इसी बीच कृष्णगढ़ थाना के समीप दोनों बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे मे सुरेंद्र पासवान का दाहिना हाथ फ्रैक्चर कर गया एवं काफी चोटे भी आई हैं।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

पढ़े :- वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई 

पढ़े :- भोजपुर में पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर की हत्या

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular