Himgiri Express: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स : Himgiri Express
- आरा में ट्रेन से गिरकर उत्तर प्रदेश के मजदूर की मौत
- इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में तोड़ा दम
आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर निवासी निजाम अली के 52 वर्षीय पुत्र मो.अकबर अली है। वह पेशे से मजदूर था।
इधर, मृतक के बेटे शकील अहमद ने बताया कि शनिवार की सुबह वह दिलदार नगर जाने के लिए आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से हिमगिरी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान वे ट्रेन से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये।
जीआरपी द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया और उन्हें इस घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए दिलदारनगर ले गए।