Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsअंचल कर्मियों की मनमानी से बढ़ रहें भूमि विवाद मामलों की संख्या

अंचल कर्मियों की मनमानी से बढ़ रहें भूमि विवाद मामलों की संख्या

Land fraud Bhojpur: यदि आपकी खतियानी या खरीदगी जमीन है, तो इसके बारे में पूरी तरह से अंचल कार्यालय से जानकारी ले लें, अन्यथा पता नहीं दलालों की नजर आपकी जमीन पर टिक गयी होगी. यह भी संभव है कि आपकी जमीन किसी दूसरे के नाम से हो गयी होगी और उसका म्यूटेशन तक हो गया होगा।

  • कर्मियों की लापरवाही और मनमानी से अंचल कार्यालयों में फर्जी काम पहले, वास्तविक काम बाद में
  • फर्जीवाड़ा करने वाले दलाल ऐसे कर्मियों का सुविधा शुल्क के बल पर लेते हैं सहयोग

Land fraud Bhojpur खबरे आपकी: भूमि जालसाजी से संबंधित अधिकतर मामले अंचल कार्यालय के कर्मियों की लापरवाही और मनमानी से संपादित हो रहे हैं, जिसकी वजह से न्यायालय में जमीन संबंधित मामलों की संख्या बढ़ रही है। फर्जीवाड़ा करने वाले दलाल ऐसे कर्मियों का सुविधा शुल्क के बल पर सहयोग लेते हैं। इनमें अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

BK

यदि आपकी खतियानी या खरीदगी जमीन है, तो इसके बारे में पूरी तरह से अंचल कार्यालय से जानकारी ले लें, अन्यथा पता नहीं दलालों की नजर आपकी जमीन पर टिक गयी होगी. यह भी संभव है कि आपकी जमीन किसी दूसरे के नाम से हो गयी होगी और उसका म्यूटेशन तक हो गया होगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भोजपुर में जमीन के फर्जी म्यूटेशन का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अनावाद सर्वसाधारण बिहार सरकार की जमीन को भी फर्जी तरीके से ऑनलाइन जमाबंदी कर दी गई थी।जांच के बाद फर्जी जमाबंदी रद्द कर दी गयी ।

आरा न्यायालय हो या जगदीशपुर न्यायालय या फिर पिरो न्यायालय, एडीएम, एसडीओ, डीसीएलआर समेत अन्य कई प्राधिकार भी बने हैं, जहां पर जमीन के मामलों की सुनवाई हो रही है और वहां पर शिकायतों की भरमार लग रही है।

जमीन के मामलों की सुनवाई के लिए डीएम और एसपी अलग से जनता दरबार भी लगा रहे हैं, हर शनिवार को स्थानीय थाना स्तर पर जनता दरबार लगाया जाता है, लेकिन इन जनता दरबारों का भी कोई असर नहीं हो रहा है। क्योंकि गलत कार्य को तरजीह देने वाले अधिकारियों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हो रही तब तक मामलों की ढ़ेर लग जा रही है ।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular