Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराछींटाकशी का विरोध करने पर युवती को बेरहमी से पीटा

छींटाकशी का विरोध करने पर युवती को बेरहमी से पीटा

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराई गांव में छींटाकशी का विरोध करने पर एक युवती की बैट से पिटाई कर दी गई।

Latest news Udwantnagar Thana: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराई गांव में छींटाकशी का विरोध करने पर एक युवती की बैट से पिटाई कर दी गई।

  • हाइलाइट :- Latest news Udwantnagar Thana
    • युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराइ गांव का मामला

आरा/उदवंतनगर: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराई गांव में छींटाकशी का विरोध करने पर एक युवती की बैट से पिटाई कर दी गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार उक्त युवती उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराइ गांव निवासी शोभा कुमारी (काल्पनिक नाम) है।

BK

इधर, जख्मी की बड़ी बहन ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह चापाकल पर बर्तन साफ रही थी। उसी दौरान पड़ोस के ही एक युवक ने उस पर छींटाकशी की। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों से की। परिजन इसकी शिकायत को लेकर उदवंतनगर थाना पहुंचे। थाना द्वारा युक्त युवक एवं उसके परिजनों को भी बुलाया गया। जहां उनके बीच बात खत्म हो गई थी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उदवंतनगर थाना से लौटने के क्रम में उक्त युवक द्वारा युवती को कहा गया कि मेरी बाइक पर बैठ जाओ मैं तुझे घर छोड़ देता हूं। वह उसके बाइक पर बैठ गई। उक्त युवक जब उसे गांव में लेकर आया तो उसने उसे गाड़ी से धक्का देकर खेत में गिरा दिया और उसकी बैट से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular