Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsभीषण अगलगी में पांच महादलित परिवारों के घर जले

भीषण अगलगी में पांच महादलित परिवारों के घर जले

Laxmanpur jamira – जमीरा पंचायत के लक्षणपुर गांव की घटना

ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर पाया गया काबू

Laxmanpur jamira आरा सदर प्रखंड के जमीरा पंचायत के लक्षणपुर गांव स्थित महादलित टोला में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। अगलगी में पांच लोगो के आशियाने जलकर राख हो गये। इस दौरान घर में रखे अनाज, बर्तन, कपडे समेत हजारो रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

  • सरपंच लालजी प्रसाद ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

शाहपुर में दूरबीन लगा रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो सौ गोलियां, दो खोखे और दो मैगजीन बरामद

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि जब महादलित टोला के लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे। इसी दरमियान अचानक आग लग गई। इस दौरान लोग घर से बाहर निकल गये, लेकिन घर में रखे सामान, अनाज व बर्तन आदि जल गए। अगलगी की सूचना मिलते ही जमीरा पंचायत के सरपंच लालजी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और पीडित परिवारों से मिले, उन्होंने आरा सदर के अंचलाधिकारी से भी बात की और अगलगी से पीडित महादलित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular