Dumariya PACS : बीडीओ सुनील कुमार ने दिया प्रमाण पत्र
खबरे आपकी शाहपुर: प्रखंड के डुमरिया पैक्स (Dumariya PACS) उपचुनाव में अध्यक्ष पद पर मनु कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी संध्या देवी को 46 वोटो के अंतर से पराजित किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया। विजयी प्रत्याशी को कुल 170 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी को 124 मत ही प्राप्त हुए। वही संजय शर्मा को 114, रामशंकर ओझा को 104 तथा राम प्रवेश सेठ को 45 मत प्राप्त हुए।
पढ़े :- पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा,भोजपुर के पीरो के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर
Manu becomes president of Dumariya PACS
इसमें पूर्व पैक्स के कुल 1039 सदस्य मतदाताओं में से 583 मतदाताओं ने वोट डाले गए जिसमे 26 मतों को रद्द घोषित किया गया। वही प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य पद पर रामजी यादव ने सीतल प्रसाद को 66 मतों से पराजित किया। वोटिंग के दौरान मध्य विद्यालय खरौनी पर डीसीएलआर जगदीशपुर रोहित कुमार, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन तथा सीओ पंकज कुमार झा कैम्प करते रहे।
पढ़े :- लालू यादव के बेहद करीबी जगदानंद सिंह पर भड़के तेजप्रताप ने लगाये गंभीर आरोप