खबरे आपकी Land sale fraud आरा नगर थाना की पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर साढ़े दस लाख की ठगी करने में मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों मे टाउन थाना क्षेत्र के चिकटोली निवासी मो. मुस्तफा की पत्नी माजदा खातून और पुत्र मो. सलमान शामिल हैं।
पढ़ें:- प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल: राज खुलते ही प्रेमी फरार
Land sale fraud-अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
पुलिस के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी शमशाद आलम की पत्नी अजमेरी खातून द्वारा पिछले 14 सितंबर को जमीन बेचने के नाम पर साढ़े दस लाख रुपये की ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें चिकटोली निवासी मो. मुस्तफा, उनकी पत्नी मजदा खातून, पुत्र सलमान, सलमान की पत्नी रोशनी परवीन, उसी मोहल्ले के ही मोमताज, मो. मुबारख और अलीगंज निवासी साबिर अली व बाबर को नामजद किया गया था। उसी मामले में मो. मुस्तफा की पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
पढ़ें:- नियम का उल्लंघन: दो अध्यक्ष सहित 20 सदस्य पर नामजद प्राथमिकी, 10 अज्ञात भी आरोपित
पढ़ें:- जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा