खबरे आपकी आरा/शाहपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मायके वालों द्वारा हत्या का आरोप पति, सास, ससुर, ननद तथा जेठानी पर लगाया जा रहा है। मृतका पिता के अनुसार दूधघाट निवासी संजीव चौधरी द्वारा अपनी पत्नी सीमा देवी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसकी अंत्येष्टि कर दी गई। जिसको लेकर मृतका के पिता उतर प्रदेश के बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव के रहनेवाले लालबाबू बिंदु द्वारा शाहपुर थाने में 5 लोगों के विरुद्ध अपनी पुत्री की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
Dudhghat Murder-पति, सास, ससूर समेत पांच पर प्राथमिकी, सभी आरोपित घर छोडकर फरार
थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि मृतका सीमा देवी का विवाह शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट निवासी मनटन चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी के साथ पिछले वर्ष 12 मई को संपन्न हुआ था। गत 28 अक्टूबर को अचानक ससुराल वालों द्वारा बेटी की तबियत खराब होने तथा शाहपुर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद बताया गया कि शाहपुर से आरा रेफर कर दिया गया है। इसके बाद 29 अक्टूबर की सुबह 4 बजे बेटी के मौत की सूचना दी गई। मायके वालों द्वारा कहा गया कि हमलोग आते है। इसके बाद ही शव का अंत्येष्टि होगा। लेकिन मायके वालों के पहुंचने के पूर्व ही ससुराल वालों द्वारा शव का अंत्येष्टि कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा जब जानकारी लेने दुधघाट गांव पहुंचे तो घर मे ताला बंद कर सभी आरोपी फरार मिले। उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।
पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद
पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका