Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबिना नक्शा पास कराए मकान बनाने वालों पर शाहपुर नपं मेहरबान

बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने वालों पर शाहपुर नपं मेहरबान

वर्ष 2007 से लेकर 11 जुलाई 2024 तक मात्र 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है

Nagar Panchayat Shahpur Area: वर्ष 2007 से लेकर 11 जुलाई 2024 तक मात्र 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है

  • हाइलाइट : Nagar Panchayat Shahpur Area
    • बिना नक्शा पास कराए नगर में हजारों मकान बनाए गए

आरा/शाहपुर: नगर पंचायत शाहपुर क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए भवनों का निर्माण कराने वालों पर नगर प्रसाशन काफी मेहरबान है। बिना स्वीकृति व नक्शा पास कराए मकान बनाने से एक तरफ नगर पंचायत को राजस्व का नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनाए जाने के कारण गलियां या सड़कें संकीर्ण हो रही हैं। लेकिन ऐसे मकान व मकान मालिकों को चिह्नित तक नहीं किया गया है और ना ही नोटिस किया गया है।

बताया जाता है नगर पंचायत द्वारा नक्शा पास कराने से पहले स्थलीय जांच होती है। भवन निर्माण के बाद भी भौतिक सत्यापन करना होता है। ताकि पता किया जा सके की नक्शे के अनुरूप भवन का निर्माण हुआ है या नहीं। नगर पंचायत शाहपुर के सभी ग्यारह वार्डों में 2007 से 11 जुलाई 2024 तक मात्र 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है।

नगर क्षेत्र में नक्शा पास करने के दौरान पुराने मोहल्ले में सड़क की चौड़ाई छह फीट होने पर मकान स्वामी को तीन-तीन फीट जमीन छोड़कर मकान बनाना है। नए क्षेत्र में मकान स्वामी को पांच-पांच फीट जमीन छोड़कर ही मकान बनाना है। नाला निकालने के लिए भी जगह को छोड़नी होती है। लेकिन, नक्शा पास कराने के बाद भी लोग सड़क से सटा कर ही मकान बना लेते हैं। जिससे गलियां या सड़क काफी संकीर्ण हो जाती हैं। वही यहां बीच सड़क की घेराबंदी होने पर भी नगर प्रसाशन मुक दर्शक है।

बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण पर गृहस्वामियों से दो हजार प्रति वर्ग मीटर से जुर्माना की राशि वसूली जाती है। जबकि नक्शे के अनुरूप मकान नहीं बनाने पर भी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। बता दें की शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग चार हजार से ज्यादा मकान हैं। लेकिन मात्र 2,261 मकानों का ही होल्डिंग नंबर है।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular