Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeNewsदो सौ घरों को प्रति माह मुफ्त में पांच किलो आटा, सेनेटाइजर,मास्क...

दो सौ घरों को प्रति माह मुफ्त में पांच किलो आटा, सेनेटाइजर,मास्क वितरण करने की योजना-नितीन दरबार

Nitin Darbar-जरुरतमंद लोगो की मदद हेतू 1 जून से चलेगा कार्यक्रम

कायमनगर पंचायत के चार समेत सात गांव के दो सौ घरों को किया गया चयनित

“खबरे आपकी” से विशेष बातचीत के दौरान बोले किड्स कैम्पस मिशन स्कूल के निदेशक

खबरे आपकी बिहार/आरा/ कोईलवर: प्रखंड अन्तर्गत कायमनगर स्थित किड्स कैंपस मिशन स्कूल के डायरेक्टर एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव Nitin Darbar नितीन दरबार ने कहा कि इस कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बहुत ऐसे घर एवं परिवार है। जिन्हें खाने के लाले पड़े है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने कायमनगर पंचायत के चार गांव कायमनगर, मटियारा, पुरदिलगंज एवं ज्ञानपुर के अलावे पंचायत के अगल-बगल स्थित तीन गांव ब्रहपुर, गीधा एवं बीरमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सातो गांव में दो सौ घरों को चयनित किया। जिसमे असहाय एवं जरूरतमंद तपके लोग रहते है। वैसे घरों को प्रत्येक माह 5 किलो आटा एक वर्षों तक देने का कार्य किया जाएगा। वे रविवार को “खबरे आपकी” से बिशेष बात के दौरान बोल रहे थे।

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

jhuniya
Abhay
diwali

Nitin Darbar ने कहा कि यह कार्य अगामी एक जून से शुरू होगा। इसके अलावे जो मां एवं बहन जो महामारी में विधवा हो चुकी हैं और जो बच्चे अनाथ हो चुके है। उन्हें भी वे प्रत्येक माह दस किलो आटा एवं उनके खाते में 200 रुपया भेजने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि एक साल के बाद अगर स्थिति इसी तरह रही, तो इस कार्यक्रम को आगे भी एक वर्षों के लिए बढा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे जैसे और मेरी तरह सक्षम है। वे भी अपने स्तर से ऐसे असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करें, ताकि जिन घरों में मेरे वजह से पांच किलो आटा जाएगा। अगर वह भी वैसे लोगों को मदद करें, तो उनके घर दस किलो आटा पहुंच पाएगा।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करें

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

उन्होंने भोजपुरवासियों से अपील की कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया गया है। उसका सख्ती से अनुपालन करें। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी। तभी हम और पूरा देश इस महामारी से मुक्त हो पायेगा।

sandhya

वही संध्या कुमारी ने बताया कि इन दिनों कोरोना के फेज दो का व्यापक प्रभाव पूरे देश में देखा जा सकता है। बढ़ते मरीजों की संख्या सरकार, प्रशासन एवं अस्पतालों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इसको देखते हुए सरकारों ने कई नए नियम लागू किए हैं। जैसे कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण और अब तो 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने ने कहा कि इस महामारी में किड्स कैम्पस मिशन स्कूल के डायरेक्टर ने जरुरतमंद लोगो एवं विधवाओं के लिए प्रति माह मुफ्त में पांच किलो आटा, सेनेटाइजर,मास्क वितरण करने की योजना बनाई है। इसके पहले भी वे बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ कार्य किए है। वही सडक हादसे में घायल लोगो का मुफ्त में इलाज करवाया है।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!