Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर के उमरावगंज में बाइक के टक्कर से वृद्ध की मौत

भोजपुर के उमरावगंज में बाइक के टक्कर से वृद्ध की मौत

सड़क किनारे बैठा था वृद्ध व्यक्ति, तभी बाइक ने मार दी टक्कर

आरा।बिहिया(जितेंद्र कुमार) बहोरनपुर ओपी के करजा राजपुर सड़क पर बाइक धक्के से एक 90 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी।मृतक शिवजी यादव थाना क्षेत्र के उमरावगंज के रहने वाले थे।घटना शुक्रवार की दोपहर तब घटी जब बृद्ध सड़क के किनारे बैठा था।इसी दौरान बिहिया की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने जोर की टक्कर मार दी।

BK

रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से परेशान शाहपुर के मुख्य पार्षद धरने पर बैठे

घटना के बाद बृद्ध बेहोश हो गया जिसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गयी।घटना के मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।तथा बाइक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है।पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular