Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsमिथुन हत्याकांड में वांटेड एक आरोपित गिरफ्तार- अन्य की धरपकड़ तेज

मिथुन हत्याकांड में वांटेड एक आरोपित गिरफ्तार- अन्य की धरपकड़ तेज

कुख्यात आशीष सहित अन्य आरोपितों की खोज में युपी व बंगाल गयी पुलिस

दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही नगर थाना की पुलिस

शहर के गौसगंज में सोमवार की शाम मिथुन की गोली मार की गयी थी हत्या

मिथुन हत्याकांड-प्राथमिकी में मिथुन के पिता ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या का लगाया आरोप

आरा। शहर के गौसगंज निवासी मिथुन पासवान हत्याकांड मे पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह भलुहीपुर का रहने वाला छोटू यादव है। वह मिथुन पासवान की हत्या में नामजद आरोपित है।

दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही नगर थाना की पुलिस

वहीं पुलिस ने इस मामले में दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। छोटू यादव को डीआईयू टीम व नगर थाना के प्रभारी थाना इंचार्ज रहमतउल्लाह ने गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इधर, कुख्यात आशीष पासवान सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी तेज कर दी गयी है। इसके लिये पुलिस की विशेष टीम यूपी व बंगाल पहुंच गयी है।

संदेश विधायक की करीब 12 करोड़ की अचल संपत्ति पर प्रशासन की नजर

शहर के गौसगंज में सोमवार की शाम मिथुन की गोली मार की गयी थी हत्या

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज के समीप सोमवार की शाम मिथुन पासवान को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया गया था। इसे लेकर गौसगंज निवासी कुख्यात आशीष पासवान व उसके दो भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हत्या के बाद एसपी सुशील कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। डीआईयू टीम को भी अपराधियों के पीछे लगा दिया गया है।

Police-investigating.jpg
मिथुन को मारी गयी थी पांच गोलियां

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular