Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
Homeकारोबारआरा में एस्कॉर्ट पावर ट्रैक शोरूम की हुई ओपनिंग

आरा में एस्कॉर्ट पावर ट्रैक शोरूम की हुई ओपनिंग

11 किसानों को दी गई ट्रैक्टर की डिलीवरी, दिया गया आकर्षक उपहार

आरा (कृष्ण कुमार)। शहर के जीरो माइल के समीप सोमवार को आरा, भोजपुर जिले में एस्कॉर्ट पावर ट्रैक शोरूम की ओपनिंग बड़े ही धूमधाम से की गई। यह भोजपुर के किसानों और कृषि के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, प्रकाश सिंह (युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा), बखोरापुर के महंत रामानुज स्वामी उपस्थित रहें। इस अवसर पर एस्कॉर्ट पावर ट्रैक कंपनी की तरफ से राधेश्याम (आरबीएम), रामनिवास (डीजीएम), दीपक चौहान (एबीएम), रवि प्रकाश (एबीएम) ने शहर तथा सुदूर ग्रामीण इलाके से आए किसानों को संबोधित किया।

आरा में एस्कॉर्ट पावर ट्रैक शोरूम की हुई ओपनिंग

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

इस अवसर पर दो सौ किसान उपस्थित थे। इनमें से ग्यारह किसानों को नए ट्रैक्टर की खरीद के साथ चाभी एवं अन्य पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया गया। जिसके उपलक्ष्य में एस्कॉर्ट एजेंसी के नवनिर्मित डीलर आरडीएस एग्री प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जीरो माइल, आरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डायरेक्टर प्रिंस सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर मालती सिंह, युवा नेता मुन्नू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

आरा में एस्कॉर्ट पावर ट्रैक शोरूम की हुई ओपनिंग

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular