Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19प्रधान डाकघर में कोविड बूस्टर डोज कैंप का आयोजन

प्रधान डाकघर में कोविड बूस्टर डोज कैंप का आयोजन

प्रधान डाकघर में कोविड बूस्टर डोज कैंप का आयोजन
आरा। प्रधान डाकघर में कोविड बूस्टर डोज कैंप का आयोजन भोजपुर डाक प्रमंडल, आरा के डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उद्घाटन डाक अधीक्षक श्री कुमार ने किया एवं उनके द्वारा स्वयं भी बूस्टर डोज लिया गया। उक्त कैंप में श्री कुमार के आह्वान एवं निर्देशन पर भोजपुर डाक प्रमंडल के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं कुल 73 कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लोगों द्वारा बूस्टर डोज लिया गया। कैंप के सफलता पर श्री कुमार ने बताया कि बूस्टर डोज वास्तव में कोविड से संबंधित बीमारियों के लिए सुरक्षा कवच है, इसलिए सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ आम जनमानस को भी बूस्टर डोज अवश्य ही लगवाना चाहिए। कैंप की सफलता के मद्देनजर पुन: 27 जुलाई 2022 को भी प्रधान डाकघर,आरा परिसर में बूस्टर डोज कैंप लगाने का निर्देश जारी किया गया। कैंप में श्री कुमार के अलावे गौरव कुमार शिकायत निरीक्षक, मनोरंजन कुमार सिंह विकास पदाधिकारी (पीएलआई) कृष्ण मुरारी पीआरआई, नरेंद्र पांडेय, मनन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, संतोष सहाय, प्रभात कुमार सिंह, आदित्य राज, अमित कुमार, केके सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार, कृष्ण बल्लभ पांडेय, नित्यानंद तिवारी एवं महिलाओं में आरती कुमारी, रंजू कुमारी, कुमारी कोमल कांति, नीतू सहाय, पुष्पा देवी, मधु कुमारी, एकता कुमारी एवं बबीता देवी इत्यादि लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular