Perhap sahar – सहार के पेरहाप गांव में 29 अक्टूबर की रात्रि गोली मार की गयी थी हत्या
SP बोले: अन्य अपराधियों की धरपकड़ को ले छापेमारी जारी
Perhap sahar आरा। सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव निवासी बालू कारोबार से जुड़े युवा ठेकेदार नीतीश कुमार उर्फ छोटू की हत्या में पुलिस ने एक वांटेड को गिरफ्तार किया है। वह पटना जिले के बिंदौल गांव निवासी चुल्लु पांडेय बताया जा रहा है। उसके पास से हथियार भी मिला है। भोजपुर एसपी हर किशोर ने गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ को ले छापेमारी की जा रही है। इस मामले में पहले भी दो आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बता दें कि 29 अक्टूबर की रात पेरहाप गांव (Perhap sahar) निवासी प्रोफेसर संजय कुमार सिंह के ठेकेदार पुत्र नीतीश कुमार उर्फ छोटू बालू बाइक से अपने गांव के पास ही एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस दौरान पीठ में गोली लगने से नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसे लेकर नीतीश कुमार के पिता संजय कुमार सिंह द्वारा तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी थी। उसमें विधवा चचेरी चाची और उसकी बेटी द्वारा साजिश के तहत गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। हत्या का कारण चचेरी बहन के गलत संबंध का विरोध करना बताया गया था।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Bhojpur-पुलिस कंट्रोल रूम के तीन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद
बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आरा में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 दिसंबर से