Poisoning in Ara मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में रविवार की दोपहर घटी घटना
युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा। Poisoning in Ara भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में रविवार की दोपहर विषपान करने से एक युवक की हालत काफी बिगड़ गई। उसकी हालत बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक जमीरा गांव निवासी भरत नोनिया है। युवक के परिजनों ने बताया की जब घर के लोग अपने अपने कामों में व्यस्त है। इसी बीच उसने विषपान कर लिया। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि युवक के विषपान करने के कारणो का पता नहीं चल पाया।
Poisoning-in-ara
एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली
लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी
गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान
भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी