Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsशराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, रोड़ेबाजी में होमगार्ड...

शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, रोड़ेबाजी में होमगार्ड जख्मी

Police attacked in Ranisagar: शाहपुर थाना के रानीसागर गांव की बुधवार की देर शाम की घटना

आरोपितों की धरपकड़ को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में चल रही छापेमारी

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में बुधवार की देर शाम शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस बल पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम पर जमकर रोड़ेबाजी की गयी। उसमें एक होमगार्ड का सर फट गया, जबकि अन्य जवानों को भी मामूली चोटें आयी है। जख्मी होमगार्ड का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वह आयर आयर गांव निवासी सत्यदेव कुमार है। वह आरा में एलटीएफ टीम में कार्यरत था। बीते वर्ष 22 दिसंबर को शाहपुर थाना में प्रतिनियुक्त किया गया था।

Mathematics Coching shahpur

Police attacked in Ranisagar: शराब की खेप की सूचना पर छापेमारी करने रानीसागर गांव पहुंची थी पुलिस

Police attacked in Ranisagar

थाना इंचार्ज नित्यानंद के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी एक में घर शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर टीम छापेमारी करने गई थी। तभी उस घर की महिलाओं द्वारा पुलिस बल रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी। उसमें सत्यदेव कुमार का सर फट गया। टीम में एसआई शिव बच्चन रजक, एएसआई बिजली कुमार और होमगार्ड जवान सत्यदेव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

इधर, जख्मी जवान ने बताया कि शराब छापेमारी को लेकर रानीसागर गांव में पुलिस टीम गई थी। छापेमारी के दौरान घर के लोगों द्वारा एक पदाधिकारी को घर में बंद कर दिया गया। पुलिस टीम उन्हें छुड़ाने गई, तो घर की महिलाओं और बच्चों द्वारा छत से रोड़े बाजी कर दी गई। वहीं घटना के बाद एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में बिहिया, बहोरनपुर, जगदीशपुर और तियर थाने की पुलिस पहुंची और आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular