Saturday, November 9, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरप्रेमिका की तुड़वायी शादी, तो उसके घरवालों ने गडासी से प्रेमी को...

प्रेमिका की तुड़वायी शादी, तो उसके घरवालों ने गडासी से प्रेमी को काट डाला

Rajesh alias Anuj murder-जगदीशपुर हत्याकांडः

पूछताछ के बाद दो भाइयों और पिता समेत जेल गयी गयी कातिल प्रेमिका 

Bijay

प्रेमिका के परिजनों कबूला गुनाह, बोले: सफोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी 

jhuniya -devi

खबरे आपकी आरा। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा के पीपरा वार्ड-16 मोहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ अनुज गोंड़ की हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में गिरफ्तार राजेश की प्रेमिका, उसके भाइयों और पिता को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पूछताछ में चारों द्वारा अपना गुनाह भी कबूल कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोर्चा गांव निवासी राकेश सिंह ने बताया कि राजेश उर्फ अनुज गोंड का संबध उसकी बहन के साथ था। इस बात की जानकारी राजेश के घरवालों को दे दी गयी थी। उसके बाद उसने अपनी बहन की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी।

Rajesh alias Anuj murder-पुरी प्लानिंग के तहत गांव के बागीचे में बुलाकर कर दी गयी राजेश की हत्या

Rajesh alias Anuj murder
Rajesh alias Anuj murder

पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर कुटी काटने की गड़ासी से काट डाला सिर

Rajesh alias Anuj murder-राजेश उर्फ अनुज गोड़ की शादी भी कहीं तय हो गयी थी। इसके बावजूद राजेश उर्फ अनुज द्वारा उसकी बहन के होने वाले ससुराल में दोनों का संयुक्त फोटो भेज दिया गया। इसके कारण उसकी बहन की शादी टूट गयी थी। तब से ही वह राजेश उर्फ अनुज को सबक सिखाने के फिराक मे था। इसके लिये दशहरा में प्लान तैयार किया गया। उसके बाद बहन की मदद से 13 अक्टूबर की रात बहाने से राजेश उर्फ अनुज को मोर्चा गांव के बागीचे में बुलाया गया। देर रात राजेश बाइक से बागीचे में पहुंचा। उसके बाद बाइक खड़ी कर वह उसकी बहन के साथ बागीचे के अंदर जाने लगा। तभी उसने भाई मिथिलेश सिंह और पिता अवध बिहारी सिंह के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। तीनों ने राजेश कुमार का मुंह बंद कर दिया और सर पर डंडे से वार कर दिया। इससे उसका सर फट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। फिर लाठी-डंडे से शांत हो जाने तक उसे पीटते रहे। मौत हो जाने के बाद कुटी काटने वाली लोहे की गड़ासी से उसका सिर काट धड़ से अलग कर दिया गया। उसके बाद सिर को बोरे में बंद कर दूसरी जगह फेंक दिया गया। वहीं कपड़ा उतार धड़ झाड़ी, जबकि गड़ासी, राजेश कुमार की बाइक, मोबाइल और बहन के मोबाइल का सिम पोखरे में फेंक दिया गया। 

मोबाइल सीडीआर से युवक के कातिलों तक पहुंच सकी पुलिस 

पुलिस के अनुसार जागा के पीपल निवासी राजेश कुमार उर्फ अनुज गोंड़ के लापता होने की घटना को काफी गंभीरता से लिया गया था। एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसआइटी में शामिल जगदीशपुर थाना इंचार्ज संजीव कुमार द्वारा लापता युवक के मोबाइल की सीडीआर खंगाली गयी। उस आधार पर मोर्चा गांव के अवध बिहारी सिंह के पुत्र राकेश सिंह को पकड़ा गया। उससे पूछताछ में हत्या का खुलासा हो गया। उसकी ही निशानदेही पर राजेश कुमार उर्फ अनुज गोड़ का शव बरामद किया गया। साथ ही उसकी बहन, पिता और भाई को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में स्‌पीडी ट्रायल के तहत आरोपितों के खिलाफ केस चलाया जायेगा।

Rajesh alias Anuj murder-बता दें कि जागा के पीपल निवासी राजेश कुमार उर्फ अनुज गोंड़ 13 अक्टूबर की रात दशहरा का मेला देखने गया था। उसके बाद घर नहीं लौट सका था। मंगलवार की सुबह मोर्चा गांव के बागीचे के समीप से उसकी सिरकटी लाश बरामद की गयी थी।

- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular

Don`t copy text!