Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरलॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों से करायी उठक-बैठक

लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों से करायी उठक-बैठक

police-held-bike – कुछ पर डंडे पड़ रहे हैं तो किसी को उठक-बैठक

police-held-bike कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये पुलिस सख्ती से लॉकडाउन को पालन करा रही है। इसके तहत बेवजह घूमने वालों को अच्छी सबक सिखायी जा रही है। कुछ पर डंडे पड़ रहे हैं तो किसी को उठक-बैठक करनी पड़ रही है। रविवार को शहर में नगर थाने की पुलिस द्वारा बाइक सवार युवकों की उठक-बैठक करायी गयी। दरअसल हुआ यह कि टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय रविवार की शाम शीशमहल चौक की ओर निकले थे। उस समय कुछ युवक बिना किसी काम के बाइक से बाजार में घूमने निकले थे। इस पर सभी को पकड़ थानाध्यक्ष के निर्देश पर सभी से उठक-बैठक करायी गयी। पुलिस की मानें तो कुछ युवक शाम में सामान खरीदने के लिये दी गयी छूट के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने निकल जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। लॉकडाउन में हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार

कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका नजारा शहर में (police-held-bike) देखने को मिला। जब नशे में धुत तीन पियक्कड़ हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

किन्नरों के इस नेक कार्य की भूरी-भूरी की प्रशंसा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular