Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर: 12 फरवरी को शाहपुर में मनायी जाएगी विशेश्वर ओझा की पुण्यतिथि

भोजपुर: 12 फरवरी को शाहपुर में मनायी जाएगी विशेश्वर ओझा की पुण्यतिथि

  • भाजपा के कई प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता होंगे शामिल
  • स्व: विशेश्वर ओझा की पुण्यतिथि पर रक्तदान का आयोजन
  • राकेश विशेश्वर ओझा ने युवाओ से रक्तदान करने के लिए किया आग्रह

Visheshwar Ojha in Shahpur of Bhojpur/Bihar/Ara: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता स्व विशेश्वर ओझा की सातवी पुण्यतिथी सह श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को लेकर वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के आयोजन समिति की बैठक बिहिया में की गई । इस बैठक में सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया की स्व विशेश्वर ओझा की पुण्यतिथी शाहपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर रक्तदान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भाजपा के कई प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे । राकेश विशेश्वर ओझा ने युवाओ से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने के लिए आग्रह किया।

BK

Visheshwar Ojha in Shahpur of Bhojpur: बैठक मे युवा नेता ई राकेश विशेश्वर ओझा, गुड्डा जी, अंजनी तिवारी,परशुराम पांडेय, नन्दकुमार ओझा, त्रिभुवन सिंह, अनील चौबे, रकिब जी, अनील सिंह, अखिल सिंह, रिंकू तिवारी, मनोज ठाकुर, मुन्ना शाह, ददन मिश्रा, दिपक केशरी, उत्तम जायसवाल, शंकर केशरी, ओम प्रकाश राम, मन्टु दुबे, नित्यानंद ओझा समेत सैकडो व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधानाथ ओझा ने की।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular