Rain Bhojpur ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे पर छाई खुशी
आरा। Rain Bhojpur जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार की दोपहर हथिया नक्षत्र में दूसरे दिन जमकर बारिश हुई। बारिश से शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे चमक उठे।
शहर में सड़कों पर जलजमाव से हुई परेशानी
बता दें कि रविवार की दोपहर एकाएक मौसम का मिजाज बदला। आसमान में काले-काले बादल छा गए। उसके बाद गरज के साथ बारिश हुई। तकरीबन एक घंटे तक हुई बारिश से आरा शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर जलजमाव हो गया। नाले का गंदा पानी सड़कों पर ओवरफ्लो करके बहने लगाए। इससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे चमक उठे। ग्रामीणों का कहना है कि हथिया नक्षत्र में हुई बारिश से धान की फसल को काफी फायदा होगा। पैदावार अच्छी होगी।
एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली
लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी
गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान
भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी