Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsसड़क हादसे में आटा मिल संचालक की मौत

सड़क हादसे में आटा मिल संचालक की मौत

Rajapur English – हादसे के बाद मृतक के घर में मचा कोहराम, परिजन रो-रोकर बेहाल

आरा। आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर इंग्लिश (Rajapur English) गांव के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी जयनाथ राय का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ दीपक कुमार है। वह नारायणपुर बाजार पर आटा मिल चलाता था।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

मृतक के चचेरे भाई कुंदन कुमार ने बताया कि उसका आटा मिल का चक्की बिगड़ गया था। जिसे ठीक करवाने के लिए वह अपने चचेरे भाई कुंदन कुमार के साथ बाइक से मिस्त्री को लाने जा रहा था। इसी बीच राजापुर इंग्लिश गांव के समीप रोड जाम था। तभी वह बाइक से उतर गया और अपने चचेरे भाई को आगे बढ़ने के लिए कहा। जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई कुंदन कुमार ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी!सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना

शहीद दारोगा मिथिलेश की याद में पिरौंटा के नागोपुर मोड़ पर बना स्मृति द्वार

Majhiyao – हसनबाजार ओपी क्षेत्र के मझिआंव गांव में चल रही थी शराब बनाने की फैक्ट्री

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular