Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआर्यन रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

आर्यन रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खबरे आपकी Rangoli Competition आरा शहर के गोढना रोड स्थित आर्यन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली के शुभ अवसर पर मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रचार्च बाबूराम पांडेय और महेंद्र प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्ग नवम की अनुष्का, मुस्कान, बर्षा दास, सलोनी, काजल, अंजली, विद्या, सुहानी, प्रीतम, सृष्टि राज, अंकिता, खुशी वर्ग आठवीं की छात्रा अंकिता, कोमल, प्रीति, सलोनी, खुशी, सुभव, डिंपल, भैरवी, आभा, प्रीति तिवारी तथा वर्ग 7 एवं 6 की छात्रा प्रज्ञा राम, श्यामली कुमारी, कांति सिंह, आरोही राज, अंजलि, गुनगुन, अदिति, अमीषा, प्रिया, निधि आदि ने भाग लिया।

BK
Rangoli Competition
Rangoli Competition

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Rangoli Competition-प्रतियोगिता में वर्ग नवम की छात्राओं को प्रथम, आठवीं की छात्राओं को द्वितीय तथा वर्ग सातवां एवं छह  की छात्राओं को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रंगोली कार्यक्रम को प्रेरित करने में नीतू सिंह, संध्या सिंह, अंशिका, रितंभरा, दिव्या रानी इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि दीपावली प्रकाश एवं बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular