MP Manoj Jha खबरे आपकी
महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बिहार में मंगलवार को कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक ने पाला बदल लिया। मंगलवार को विधानसभा की दूसरी पाली में बिक्रम से कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरव और चेनारी विधायक सह पूर्व मंत्री मुरारी गौतम के अलावा आरजेडी से मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी सत्तापक्ष की कतार में बैठ गए। बाद में, मीडियाकर्मियों से बातचीत में तीनों ने स्वीकारा कि वे भाजपा में शामिल होंगे।
वहीं राजद ने अपने चारों विधायकों (संगीता कुमारी, चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव) को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग की है। इनमें से किसी ने भी अब तक औपचारिक रूप से पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा (MP Manoj Jha) ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान लोगों का जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। इससे भाजपा और जदयू डरा हुआ है। इनकी नींद उड़ी हुई है। उनके साथ जनता की लहर है, इसका अंदाजा दोनों विपक्षी पार्टियों को हो गया है।
पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने कहा महागठबंधन मजबूत, भाजपा का नहीं खुलेगा खाता
उन्होंने राजद के विधायकों के दल बदलने के मामले पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। उनकी पार्टी विधानसभा के अध्यक्ष से गुहार लगाएगी कि वे इनके खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की पहल करें। ये विधायक धन्ना सेठों की थैली के गुलाम हो गए हैं। उनके इधर-उधर जाने से पार्टी को कोई चिंता नहीं है। जिनके साथ जन समर्थन होता है, उन्हें गुलाम बने ऐसे विधायकों की चिंता नहीं होती है। उन्होंने सत्तारुढ़ दल पर हमला करते हुए कहा कि यह बिहार की धरती है, यहां बड़े-बड़े सूरमा उखड़ गए।
पढ़ें :- महागठबंधन में मची खटपट के बीच मुस्कुराते दिखे नीतीश के साथ तेजस्वी