Sunday, April 20, 2025
No menu items!
HomeNewsअबरपुल आरा में क्रास मोबाइल के जवानों पर रोडे़बाजी,बाल-बाल बचे जवान

अबरपुल आरा में क्रास मोबाइल के जवानों पर रोडे़बाजी,बाल-बाल बचे जवान

Abrpul Ara – टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल इलाके की रविवार की शाम की घटना

Abrpul Ara-भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे बाइक सवार क्रॉस मोबाइल के जवानों पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया। इसमें क्रॉस मोबाइल के एक जवान की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पथराव में दोनों जवान बाल-बाल बच गये। यह घटना रविवार की देर शाम की है। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बाद बदमाशों को पकड़ने के लिये पीछा किया गया। लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। इधर, घटना को लेकर अफरातफरी मची रही।

Bharat sir
Bharat sir

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बताया जाता है कि टाउन थाना के चार क्रॉस मोबाइल के जवान दो बाइक पर सवार होकर गश्त करने Abrpul Ara अबरपुल के रास्ते धरहरा की ओर निकले थे। इसी बीच अवरपुल के पास काफी संख्या में युवकों की भीड़ लगी थी। इस पर क्रॉस मोबाइल के जवानों ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए सभी को घर जाने के लिए कहा गया। लेकिन सभी लोग वहीं बैठे रहे। इस पर जवानों ने बाइक से उतर कर सभी को घर की भेजा। इसके बाद जब क्रॉस मोबाइल के जवान वापस सड़क पर आ रहे थे। तभी बदमाशों द्वारा जवानों पर पथराव कर दिया गया। इसमें एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पथराव के दौरान क्रॉस मोबाइल के जवान बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस द्वारा मोहल्लेवासियों को सख्त हिदायत दी गई।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular