Samadhan Yatra in Bhojpur district: नागरी प्रचारिणी सभागार में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद, स्टॉल का किया निरीक्षण
khabre Apki Bihar/Ara: “समाधान यात्रा” के क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भोजपुर जिला पहुंचे। इस दौरान कोइलवर प्रखंड के सकड्डी पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र, मत्स्य कोल्ड रूम, आइस प्लांट, कृत्रिम तालाब के अलावा अन्य तालाबों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात कोईलवर में स्थित धनडीहा +2 राजकीय विद्यालय तथा जिला खनन ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे मिशन कायाकल्प के अंतर्गत नवीनीकृत राजकीय प्लस टू विद्यालय धनडीहा का निरीक्षण किया गया।
कोईलवर प्रखंड के कार्यक्रमों के उपरांत भोजपुर जिला अंतर्गत संदेश प्रखंड के तीर्थकौल ग्राम का भ्रमण किया गया तथा तीर्थकौल ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। तत्पश्चात संदेश प्रखंड में ही निर्मित हाइड्रोपोनिक प्लांट के स्टॉल का निरीक्षण किया गया।
Samadhan Yatra in Bhojpur district:नागरी प्रचारिणी सभागार में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद, स्टॉल का किया निरीक्षण
संदेश प्रखंड के निरीक्षण के उपरांत स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम एवं स्टॉल का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात भोजपुर समाहरणालय सभागार आरा में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
उक्त पूरे कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त/वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार एवं आप्त सचिव गोपाल सिंह के साथ-साथ अन्य विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, आरा की महापौर इंदु देवी, शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चन्द्र झा, भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक, प्रमोद कुमार तथा वरीय पदाधिकारीगण भी शामिल थे।