sandesh-Dead body – संदेश गांव के समीप नदी से गुरुवार की सुबह बरामद हुआ शव
मछली मारने के दौरान रविवार की शाम घटी थी घटना
आरा। sandesh-Dead body:भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव के समीप पांच दिन से लापता अधेड़ का शव बुधवार को बरामद हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक संदेश गांव निवासी स्व.ललन चौधरी का 50 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम वह मछली मारने के लिए संदेश गांव के समीप नदी के पास गए थे। जहां पैर फिसल जाने कारण और वह नदी में गिर कर डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
sandesh-Dead body of middle aged recovered in Bhojpur from five days
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों दी। मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से नदी में शव को काफी खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने गोताखोरों ने भी दो दिन शव की काफी खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिल पाया। जिसके पश्चात गोताखोरों के कठिन परिश्रम के बाद गुरुवार की सुबह शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी कांति देवी, तीन पुत्री अंजली, खुशबू, छोटकी एवं एक पुत्र अभिषेक है। sandesh-Dead body घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी कांति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया