Security operation by Bhojpur SP आरा: खबरे आपकी: एक तरफ जहाँ सुहागन महिलाए पति के दीर्घायु होने व निरोग रहने की कामना को लेकर हरितालिका(तीज) का कठिन व्रत कर रही थी, वही दूसरी तरफ “इस तीज पर अपने पति को हेलमेट पहनाए और पति की लंबी उम्र पाएं” भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा था।
इस मौके पर मौजूद एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी सदर चंद्र प्रकाश व ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बिना हेलमेट चलने वाले राहगीरों को यातायात के नियमों को समझाते हुए बाइक सवार लोगों को मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया। साथ ही आगे से हेलमेट पहनना और यातायात नियमों के बारे में जागरूक रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
एसपी प्रमोद कुमार द्वारा इस कार्य में सहयोग करने वाले कई संस्थाओं तथा ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतर कार्य करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
Security operation by Bhojpur SP: एसपी ने बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों आग्रह किया और कहा कि आप लोग बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाईए, क्योंकि बिना हेलमेट बाइक चलाना कानूनन अपराध है। हेलमेट पहनकर बाइक चलाने से सिर की सुरक्षा रहती है। जो शरीर का बहुत ही नाजुक अंग है। जिसमें चोट लगने के बाद इंसान का जीना मुश्किल हो जाता है। इस लिए बिना हेलमेट के बाइक अपने नही चलाए।