पुलिस, प्रशासन व सेना के कई वरीय अधिकारी मौजूद
शहीद जवान चंदन यादव का पार्थिव शव पहुंचा पैतृक गांव
जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान
आरा (कृष्ण कुमार)। भारत-चीन के बार्डर पर लद्दाख के गलवान घाटी में तीन दिन पूर्व हुए मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त भोजपुर के लाल चंदन कुमार यादव का पार्थिव शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा में होगा। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके पूर्व पुलिस एवं सेना के जवानों द्वारा शव को सलामी दी जा रही है।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला
भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत
प्रतिकूल मौसम के बावजूद शहीद की एक झलक पाने के लिए बच्चे, युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग लालायित दिखे। हर कोई के आंखों में आंसू था। लेकिन उन्हें गर्व भी था, कि गांव का लाल देश के लिए शहीद हुआ है। इस दौरान “शहीद चंदन यादव अमर रहे”, “जब तक सूरज चांद रहेगा, चंदन तेरा नाम रहेगा” के नारे गुंजायमान रहें।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
आरा में दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका- इंटर के छात्र की मौत