आरा: सारण में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद (Daroga mithilesh) दारोगा मिथिलेश कुमार साह को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया गया। शहर के मझौंवा देवनगर स्थित आवास पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी।
नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, सार्जेंट मेजर व अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, अन्य गणमान्य लोगों और सामाजिक कार्यकर्ता ने शहीद दारोगा मिथिलेश (Daroga mithilesh) के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।
पिता ने उठायी मुठभेड़ में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग
इससे पहले शोक सभा का योजन किया गया। इस अवसर पर अपने जांबाज दारोगा बेटे की बहादुरी को याद किया गया। शहीद के पिता ने डीजीपी व बिहार सरकार से मुठभेड़ में शामिल कुख्यात अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। ताकि उनके परिवार को न्याय और शहीद की आत्मा के शांति मिल सके।
सारण के मढौरा में एक साल अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुये थे दारोगा
बता दें आज से ठीक एक साल पहले सारण के मढौरा बाजार में छापेमारी करने निकली एसआईटी टीम की अपराधियों से मुठभेड़ हो गयी थी। स्कार्पियो सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उसमें आरा के रहने वाले जांबाज दारोगा मिथिलेश कुमार (Daroga mithilesh) व एक सिपाही शहीद हो गये थे।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
नकली सोने की गुल्ली दिखाकर झटके दस हजार
बाणसागर जलाशय से मंगलवार को सोन नदी में छोडा गया 179375 क्यूसेक पानी