Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsविषाक्त भोजन खाने से 52 लोग बीमार, चार मरीज रेफर

विषाक्त भोजन खाने से 52 लोग बीमार, चार मरीज रेफर

शाहपुर थाना के इटवा गांव में भतवान का भोज खाने के बाद शुरू हुआ दस्त व पेट दर्द

शाहपुर ब्रेकिंग न्यूज: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का इटवा गांव में सोमवार के दिन भतवान का भोज खाने के बाद गांव के करीब 50 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • शाहपुर में 50 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए
    • इटवा गांव में भतवान का भोज खाने के बाद शुरू हुआ दस्त व पेट दर्द
    • मरीजो का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता ई. राकेश ओझा

शाहपुर ब्रेकिंग न्यूज/आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का इटवा गांव में सोमवार के दिन भतवान का भोज खाने के बाद गांव के करीब 50 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। विषाक्त भोजन खाने से बीमार होने वालों मे महिला, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। सभी लोगो को दस्त व पेट दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद सभी बीमार लोगों का इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल में लाया गया। जहां बीमार लोगो के आते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया।

पढ़ें :- इटवा बैंक डकैती में दस रोज बाद भी पुलिस के हाथ खाली

रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. अतिउल्लाह अंसारी ने बताया कि भोजन खाने से 52 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा. मृत्युंजय कुमार एवं डा. विकास कुमार द्वारा किया जा रहा है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। जबकि कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका इलाज फिलहाल किया जा रहा है। करीब आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पढ़ें :- पति के दूसरी शादी की सूचना पर ससुराल पहुंची महिला की संदिग्ध मौत

बीमार लोगो ने बताया कि अमित सिंह के घर भोज था उन्ही के घर सभी ने भोजन किया था। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की देर रात भाजपा के युवा नेता ई. राकेश ओझा शाहपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे व सभी बीमार लोगो के इलाज बेहतर तरीके से करने के लिए चिकित्सको को कहा।

पढ़ें :- आरा-बक्सर हाईवे: इटवा गांव के समीप बस की छत से गिरा युवक, मौत

भाजपा नेता राकेश ओझा ने रेफरल अस्पताल से डीएम भोजपुर राजकुमार एवं सिविल सर्जन को फोन कर मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया। जिसके बाद डीएम राजकुमार द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द मरीजों का इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजी जा रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular