Shahpur Nagar News : बारिश से नगर पंचायत शाहपुर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है। पानी की निकासी नहीं होने से पानी में मच्छर पनपने लगे है। लोगों को अब मलेरिया व डेंगू का डर सताने लगा है।
- हाइलाइट : Shahpur Nagar News
- जलजमाव रहने से डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारी जनमानस को प्रभावित कर सकती है
आरा/शाहपुर: बारिश से नगर पंचायत शाहपुर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है। पानी की निकासी नहीं होने से पानी में मच्छर पनपने लगे है। लोगों को अब मलेरिया व डेंगू का डर सताने लगा है। जलजमाव रहने से डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारी जनमानस को प्रभावित कर सकती है। नगर क्षेत्र में फॉगिंग, चूना व डीडीटी का छिड़काव नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को अन्य संक्रमित बीमारियों से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नगर पंचायत शाहपुर के कई वार्डों में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। मच्छड़ के आतंक से प्रभावित स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से जल निकासी की व्यवस्था कर ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव करने की मांग की है। जिससे मच्छरों से पनपने वाली संक्रमित बीमारी से बचा जा सके।
लोगों का कहना है कि फॉगिंग मशीन के माध्यम से मच्छड़ को काबू करने के लिए मच्छड़रोधी गैसों का उत्सर्जन भी नहीं किया जा रहा है। वार्ड 08 के विनय मिश्रा, राजेश साह, जयप्रकाश महतों, अशोक जी सहित अन्य ने नगर पंचायत से जल निकासी की वयवस्था कर मच्छरों से निजात दिलाने की मांग की है।