Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19युवाओं को टीकाकृत करने को लेकर तैयारियां पूरी-बीडीओ

युवाओं को टीकाकृत करने को लेकर तैयारियां पूरी-बीडीओ

Shahpur Corona vaccine – शाहपुर प्रखंड के 14 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका

18 से 44 वर्ष आयु के लोगो को ही दिया जायेगा टीका

टीका के लिए ऑन द स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर प्रखंड के 14 केंद्रों पर बुधवार के दिन कोरोना वायरस का टीका लगाया जायेगा। टीका 18 साल से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को टीका दिया जायेगा। टीकाकरण हेतु पूर्व से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है ऑन द स्पॉट व्यवस्था होगी।

इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिन केंद्रों पर टीकाकरण होगा उसमें मध्य विद्यालय, बिलौटी, मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय बरिसवन, उच्च विद्यालय, भरौली, मध्य विद्यालय, सरना में टीका दिया जायेगा।

पढ़े : बारात में गजराज का हंगामा, दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा

जबकि देवमलपुर-बहुदरी पंचायत के मध्य विद्यालय, बाबुटोला, दामोदरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय, दामोदरपुर,बहोरनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय बहोरनपुर व गौरा पंचायत के मध्य विद्यालय गौरा में वैक्सीन कैम्प लगेगा। वही कर्जा पंचायत के मध्य विद्यालय उमरावगंज, सहजौली पंचायत के मध्य विद्यालय, सहजौली में टीका लगेगा।

पढ़े : फेसबुक के जरिये हुआ था प्यार, इसी वर्ष हुई थी शादी,कमरे में झुलता मिला शव

Shahpur Corona vaccine साथ ही पूर्व से प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प मनरेगा भवन प्रखण्ड कार्यालय शाहपुर, शाहपुर विधुत उपकेंद्र के समीप स्थित शिव गोविंद साह प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय शाहपुर तथा हरिनारायण उच्च विद्यालय, शाहपुर में टीकाकरण चलता रहेगा।

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular