Ram Vilas suspended-बालू माफिया की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने में नप गये कोईलवर थानेदार राम विलास
गिरफ्तारी के साथ ही बालू माफिया की कुर्की करने में भी विफल रहे थाना इंचार्ज
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के एक बड़े बालू माफिया की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने में कोईलवर के थानाध्यक्ष नप गये। एसपी द्वारा थाना इंचार्ज राम विलास को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। टास्क और आदेश के बावजूद गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर एसपी की ओर से यह सख्त कार्रवाई की गयी है। थानाध्यक्ष पर गिरफ्तारी के छापेमारी नहीं करने के साथ ही बालू माफिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने में भी रूची नहीं लेने का आरोप लगा है। एसपी विनय तिवारी द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है।
Ram Vilas suspended-टास्क और आदेश के बावजूद गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर एसपी ने किया सस्पेंड
उन्होंने बताया कि थानेदार को बालू माफिया की गिरफ्तारी का बार-बार टास्क दिया जा रहा था। पिछली क्राइम मीटिंग में भी माफिया की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद थानेदार द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी। वहीं थानेदार द्वारा बालू माफिया के बारे में ठोस और सही जानकारी भी नहीं दी जा रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष से शोकॉज भी किया गया। थानेदार की ओर से उसका भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही और अनुशानहीनता मानते हुये थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। बताते चलें कि अवैध धंधे पर रोक लगाने और बालू माफियाओं की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
एएसपी के नेतृत्व में टीम ने बालू माफिया को किया गिरफ्तार
आरा। सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम ने बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। वह कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक का रहने वाला मुन्ना यादव है। एसपी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अक्सर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मानाचक में छापेमारी कर मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव की गिरफ्तारी को लेकर ही थानेदार को खास टास्क दिया गया था। लेकिन थानेदार द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी। उसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका
पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद