Jamira Halt-पटना से आने में पैसेंजर ट्रेन से गिरकर इंटर के छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम
खबरे आपकी आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच जमीरा हाल्ट के पास मंगलवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर इंटर के एक छात्र की मौत हो गई। पटना से गांव आने के दौरान हादसा हो गया। मृत छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव के निवासी जटाधारी राय का 17 वर्षीय पुत्र विधायक कुमार था। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
Jamira Halt-भाई के ससुराल से आने के दौरान गांव के समीप हुआ हादसा
बताया जाता है कि छात्र सोमवार शाम अपने भाई के ससुराल पटना के राजेंद्र नगर गया था। वह मंगलवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच आरा और कुल्हड़िया के बीच जमीरा हाल्ट के समीप अप लाइन पर ट्रेन से गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह में ग्रामीण शौच करने हॉल्ट की ओर गए थे। तभी उसका शव रेलवे ट्रैक पर देखा गया और छात्र के परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी।
पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद
इधर, सूचना मिलने पर जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच लालजी प्रसाद और निवर्तमान जिला पार्षद धनंजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों प्रतिनिधियों ने मृत छात्र के परिजनों से मिल उन्हें ढांढ़स बंधवाया। साथी ही जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की। इधर, दीपावाली से दो रोज पहले धनतरस के दिन छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि छात्र चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां पन्ना देवी, भाई प्रमोद, सुबोध, राहुल और एक बहन पूजा है। बेटे की मौत के बाद मां पन्ना देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका