Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsमछली पकड़ने के गए व्यक्ति की डूबने से मौत

मछली पकड़ने के गए व्यक्ति की डूबने से मौत

Suhiya Bhagad-युवा नेता राकेश ओझा ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की

आरा।शाहपुर: Suhiya Bhagad मछली पकड़ने के लिए गए व्यक्ति की सुहियां भागड़ में डूबने से मौत हो गई। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के होरिल छपरा गांव का रहनेवाला मनजी चौधरी(45) पिता किशोर चौधरी बताया जा रहा है। इधर मृतक के घर उसकी पत्नी व छोटे बच्चों रोते बिलखते हुए शव के पास पहुंच गए। स्थानीय लोगो ने ढाढस बंधाया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के सुबह जब कुछ लोग मछली की शिकार माही के लिए सुहियां भागड़ (Suhiya Bhagad) में पहुंचे तो देखा कि भागड़ में एक व्यक्ति डूबा हुआ है जिसका शव पानी में तैर रहा था। मछुआरों ने जब शव को बाहर निकाला तो देखा कि वह उन्ही साथी है जो मछली पकड़ने के ही क्रम में डूब गया था। जिसके लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय सीओ पंकज कुमार झा व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडे, शिवबली चौधरी व युवा नेता राकेश ओझा ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है। सीओ पंकज कुमार झा ने कहा कि सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular