Thursday, May 15, 2025
No menu items!
HomeNewsमहिला कल्याण संगठन-दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने रेलकर्मियों के बेटियों के बीच...

महिला कल्याण संगठन-दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने रेलकर्मियों के बेटियों के बीच साईकिल का किया वितरण

आरा (कृष्ण कुमार)। प्रधानमंत्री जी का “बेटी बचाओ बेटी पढाओ”के लक्ष्य को आगे बढाते हुए नारी शक्ति के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने कर्मचारी कल्याण निधि द्वारा दानापुर रेल मंडल कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेलकर्मियों के बेटियों के बीच साईकिल का वितरण कीं।

विधान सभा चुनाव को देखते हुये शाहाबाद डीआईजी द्वारा की गयी कार्रवाई

जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार एवं श्रीमति सुप्रिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। कुल 208 साईकिलों का वितरण कर्मचारी कल्याण निधि के कोष से किया गया है। वहीं मंडल कार्यालय के महिला काॅमन रूम में सैनेटरी पैड मशीन भी लगाई गयी है, ताकि हमारे मंडल में कार्यरत महिला रेल कर्मियों को कोई असूविधा नही हो एवं उनलोगों की स्वच्छता तथा स्वास्थय बरकरार रहे। इस अवसर पर सुप्रिया ने सभी लोगों को इस संकट की घड़ी में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि महिला कल्याण संगठन अपने कर्मचारियों के सहायतार्थ चौबीसो घंटे उपलब्ध है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

महिला कल्याण संगठन-दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने रेलकर्मियों के बेटियों के बीच साईकिल का किया वितरण

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

इस अवसर पर अरविन्द कुमार रजक/अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), रवीश कुमार/अपर मंडल परिचालन प्रबंधक (इन्फ्रा), एवं ईसीआरकेयू के महासचिव एसएनपी श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण संगठण की रूची आचार्या, अनुभा मौर्या सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित हुए। सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

महिला कल्याण संगठन-दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने रेलकर्मियों के बेटियों के बीच साईकिल का किया वितरण

एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular