Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरनकली सोने की गुल्ली दिखाकर झटके दस हजार

नकली सोने की गुल्ली दिखाकर झटके दस हजार

भोजपुर/पिरो: नकली सोने की गुल्ली (Fake gold ring) दिखाकर जलसाजों ने एक ब्यक्ति से दस हजार रुपया झटके। मामला पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित पुलिया के समीप की है। शिकार टोह में बैठे जालसाजों ने नकली सोने की गुल्ली (Fake gold ring) का लालच देकर मुस्लिम अंसारी से दस हजार रुपये झटक लिये।

IPS हरकिशोर राय भोजपुर के नए एसपी बनाए गए

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के मिल्की मुहल्ला निवासी मुस्लिम अंसारी उर्फ टुन्नी अंसारी के साथ ये जालसाजी बड़े ही शातिर तरीके से की गई। और वे जालसाजों के जाल में फंस दस हजार रुपया गवां बैठे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम अंसारी पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा से चालीस हजार रुपये निकासी कर लौट रहे थे तभी पुलिया के समीप पहले से जाल बिछाए जालसाजों ने उन्हें चालीस हजार रुपये में सोने की गुल्ली (Fake gold ring) देने का लालच दिया! लेकिन

मुस्लिम अंसारी ने अपने पास केवल दस हजार रुपये होने की बात कही । जिस पर जालसाज तैयार हो गए और उन्हें नकली सोने की गुल्ली (Fake gold ring) थमाकर दस हजार रुपये झटक लिये ।

बाद में सोने की गुल्ली नकली (Fake gold ring) होने की बात पता चलने पर भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पीरो थाना की पुलिस को दी । पुलिस मामले की पडताल कर रही है ।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

2011 बैच के आइपीएस हर किशोर राय काम के बदलौत फेम इंडिया मैगजीन में बना चुके हैं अपनी जगह

शानदार पुलिसिंग एवं सहजता के लिये याद किये जायेंगे एसपी सुशील कुमार

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular