Saturday, September 30, 2023
No menu items!
HomeखेलHIPSA प्रवासी भारती युवाओं को उनकी ‘कर्मभूमि’ से उनकी ‘मातृभूमि’ में प्रोत्साहित...

HIPSA प्रवासी भारती युवाओं को उनकी ‘कर्मभूमि’ से उनकी ‘मातृभूमि’ में प्रोत्साहित करेगा

HIPSA: होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन, एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत भारत में पंजीकृत है, HIPSA विशेष रूप से हमारे प्रवासी को बढ़ावा देने और ‘एकीकृत’ करने के उद्देश्य से स्थापित की गई पहली कंपनी है

होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन, HIPSA अपने प्रवासी भारतीयों को प्रवासी स्पोर्ट्स और प्रवासी क्रिकेट खेलों के माध्यम से अपने देश यानि की भारत में आकर अलग अलग तरह के खेलो में भाग लेना का सुनहरा अवसर प्रदान करवाती है , जिससे हमारे भारतीय  प्रवासी युवा इसका हिस्सा बनने का सपना देखते हैं। क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, खो-खो, मल्लखंभ, कुस्ती, तीरंदाजी कुछ ऐसे खेल हैं जिनसे हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ है।

DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत

अपने देश से बाहर रहने वाले हर  युवा भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि उसे भारत में इन खेलों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए और HIPSA प्रवासी भारती के खिलाड़ियों को इन खेलों में भाग लेने के लिए माहौल तैयार करने का प्रयास करता है। HIPSA प्रवासी भारती युवाओं को उनकी ‘कर्मभूमि’ से उनकी ‘मातृभूमि’ में एकीकरण के लिए खेल के माध्यम से उनकी शारीरिक, नैतिक और सांस्कृतिक भावना को बढ़ावा देगा और प्रोत्साहित करेगा।

- Advertisment -

Most Popular