कोरोना वारियर्स मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
कोरोना जांच घर का डीएम ने किया उद्घाटन
आरा। शहर के बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को व्यापारी संघ बाजार समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता व्यापारी संघ के सचिव मो.औरंगजेब ने की। समारोह में मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी रूपेश कुमार थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी रूपेश कुमार, एफसीआई ट्रेडर्स के एजीएम सुनील सिंह ने मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर व्यापारी संघ के सचिव मो.औरंगजेब ने कहा कि वैश्विक महामारी (कोविड-19) के दरमियान मीडियाकर्मियों ने अपना जान जोखिम में डालकर सभी खबरों का कवरेज कर लोगों तक पहुंचाया एवं दिखाया है। मीडिया के सहयोग से ही असहाय एवं जरूरतमंदों तक जो भी चीज़ पहुंचनी चाहिए थी। वह पहुंच पाई। इसलिए हम उनके शुक्रगुजार हैं।
गांव के ही युवक ने ताडी़ के नशे में फोन कर मांग डाली थी रंगदारी
सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों में राकेश कुमार सिंह, डाॅ.कृष्ण कुमार, मनोज कुमार सिंह उर्फ लक्की, समीर अख्तर, अभिनय प्रकाश (बाली), विशाल सिंह, रविन्द्र सिंह, जीशान अली, विक्रांत राय, राकेश सिंह राजपूत उर्फ बंटी, निक्की, विक्की कुमार, राजा तिवारी, मो.वसीम, शुभम कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। इसके पूर्व सचिव द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर व्यापारी संघ के सदस्य मो. मेराजुद्दीन उर्फ पप्पू, मो.रौशन आलम, मो. मुमताज उर्फ सुक्खू, मो.शमीम राइन, मो. शमशाद राइन, मो. असलम उर्फ गुड्डू भाई सहित अन्य लोग मौजूद थे।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…