Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsडीएम एसपी ने आरा-छपरा पथ एवं कोईलवर पुल का लिया जायजा

डीएम एसपी ने आरा-छपरा पथ एवं कोईलवर पुल का लिया जायजा

Traffic jam – आरा धरहरा पुल के दोनो छोर के पथ का होगा चौड़ीकरण, हटेगा अतिक्रमण

Traffic jam आरा। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा संयुक्त रूप से अन्य अफसरो के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या के निराकरण हेतु कोईलवर पुल एवं आरा-छपरा पथ का भ्रमण किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार विमर्श हुआ।

  • जाम की समस्या के निराकरण हेतु धरहरा पुल के दोनो छोर के पथ का चौड़ीकरण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा को दिया गया।
  • धरहरा पुल के दोनों छोर पर रोड के किनारे गुमटी, दुकान आदि लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
  • धरहरा पुल के पास खड़े किये जा रहे ऑटो/ रिक्शा को हटवाने का निर्देश सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया।
  • धरहरा पुल से कोईलवर जाने के रास्ते में पेट्रोल पंप तक अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा से समन्वय स्थापित कर डिभाइडर लगवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा को दिया गया।
  • इसी प्रकार आरा-छपरा पथ का भ्रमण किया गया एवं Traffic jam की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
  • कोईलवर पुल के उद्घाटन के संबंध में आवश्यक तैयारी करने का निर्देश एनएचएआई को दिया गया।

Traffic jam यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने हेतु कोईलवर पुल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, पटना के साथ समन्वय बैठक की गयी। जिसमें बिहटा से दक्षिण दिशा की तरफ जाने वाले लोडेड ट्रक को कोईलवर की तरफ नही भेजकर अरवल-सहार की तरफ भेजवाने, भोजपुर जिला के पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बिहटा से भारी वाहनों को निर्धारित समय पर छोड़ने, कोईलवर-बिहटा पथ के बीच में स्थिति ग्रामीण विकास विभाग के पथ की मरम्मती कराने आदि बिन्दु पर चर्चा की गयी एवं सुझाव दिये गये। इस मौके पर खनन विभाग के निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा मौजूद रहें।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी पुलिस, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular