Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा शहरवासियों को अब जाम से मिलेगी निजात

आरा शहरवासियों को अब जाम से मिलेगी निजात

Ara Eastern Overbreeze – 26 जनवरी से पूर्वी ओवरब्रीज के एक लेन पर होगा ट्राई रन

डीएम ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

खबरे आपकी Ara Eastern Overbreeze आरा जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा शनिवार को आरा स्थित पूर्वी गुमटी के नजदीक निर्माणाधीन ओवरब्रीज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित एजेंसी एनएचएआई गुलजारबार, पटना, संबंधित संवेदक, कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, आरा उपस्थित थे। पूर्वी गुमटी के नजदीक निर्माणाधीन ओवरब्रीज में निर्माण कार्य चल रहा था, उसमें तेजी लाते हुए कार्य कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई, गुलजारबाग को दिया गया!

साथ ही बस स्टैंड के पास ओवरब्रीज के नीचे बैरियर लगवाकर स्लोपिंग वाले भाग में कार्य प्रारंभ कराने, डिवाइडर को ओवरब्रीज के नीचे कुछ दूरी तक बढ़ाकर लगवाने आदि हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सपना सिनेमा से बस स्टैंड तक रोड के किनारे कचरा फेकने पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं जो पहले से कूडा-कचरा एकट्ठा है, उसे अन्यत्र हटवाना सुनिश्चित करायेंगे।

गुरुजी ने लकड़ी के डंडे से की प्रधानाध्यापक की पिटाई, पड़े कई टांके

पूर्वी गुमटी के नजदीक निर्माणाधीन ओवरब्रीज का कार्य माह फरवरी 2021 तक पूर्ण होने की संभावना है। ओवरब्रीज पुल चालू होने पर आरा शहर में जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी। ओवरब्रीज के एक लेन को ट्राई हेतु 26 जनवरी 2021 तक तैयार कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा को निर्देश दिया गया कि बस स्टैंड के बाहर जो अतिक्रमण है, उसको संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के सहयोग से हटवायेंगे, ताकि निर्माण कार्य में सहूलियत हो सके।

फोन पर पत्नी से बातचीत के बाद पति ने किया विषपान

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular