Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में छिनतई के दौरान अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के एक ट्रक चालक...

भोजपुर में छिनतई के दौरान अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के एक ट्रक चालक को गोली मार दी

Truck driver shot: बड़हरा और कोईलवर थानों की सीमा पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने छिनतई के दौरान मुजफ्फरपुर के एक ट्रक चालक को गोली मार दी।

  • हाइलाइट :-
    • गोली चालक की हथेली में लगी है, जो आर-पार होकर सीने को छूती निकल गयी
    • पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही

आरा: भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा और कोईलवर थानों की सीमा पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने छिनतई के दौरान मुजफ्फरपुर के एक ट्रक चालक (Truck driver shot) को गोली मार दी। इसके बाद खलासी के कुछ रुपये और सोने का लॉकेट छीन कर भाग निकले। गोली चालक की हथेली में लगी है, जो आर-पार होकर सीने को छूती निकल गयी है। गोली लगने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

जख्मी ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी शंकर सहनी का 29 वर्षीय पुत्र राकेश सहनी है। छिनतई और गोली मारे जाने की घटना राजपुर और कोल्हारमपुर गांवों के बीच शुक्रवार की तड़के की है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी। अपराधियों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।

चालक राकेश सहनी के अनुसार वह बालू लेने पटना इलाके में गया था। उदयपुर बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड करने के बाद वह मुजफ्फरपुर लौट रहा था। इस दौरान राजापुर गांव के आगे जाम लगा था। वह ट्रक लेकर कोल्हरामपुर गांव के पास खड़ा था। तभी पांच-छह अपराधी वहां आ गए और साथ रहे चचेरे भाई सह खलासी के पास रहे रुपये व उसके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। उसने विरोध किया, तो उनके बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

एसपी ने कहा की कोईलवर और बड़हरा थानों की सीमा पर छिनतई के दौरान बदमाशों ने एक ट्रक चालक को गोली मार दी है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाज के लिए चालक को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular